नागपुर की संस्था की पोल खोल सभा में बागेश्वर धाम के समर्थकों का हंगामा, पुलिस ने किया तितर-बितर

 

बुदेलखंड के छतरपुर का बागेश्वर धाम इन दिनों काफी चर्चा में हैं. दरअसल, नागपुर में अंधश्रद्धा उन्मूलन समित ने बुधवार को बागेश्वर धाम के खिलाफ पोल खोल सभा का आयोजन किया था. इस दौरान बागेश्वर धाम के समर्थकों ने भारी हंगामा किया.

वहीं, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक और वीडियो सामने आया है. जिसमें वह सनातन के खिलाफ आवाज उठाने वालों की ठठरी वारने (जलाने) की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं.

बताया जा रहा है कि नागपुर में समिति के अध्यक्ष श्याम मानव का भाषण समाप्त होने के बाद बागेश्वर धाम महाराज के कुछ समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान काफी हंगामा खड़ा हो गया. हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को तितर-बितर किया.

हाल ही में महाराष्ट्र के नागपुर में ‘श्रीराम चरित्र-चर्चा’ का आयोजन हुआ था. दावा है कि अंध श्रद्धा उन्मूलन समित की वजह से यह कथा दो दिन पहले ही यानी 11 जनवरी को संपन्न हो गई, जबकि इसकी अंतिम तिथि 13 जनवरी थी. अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर जादू-टोने और अंधश्रद्धा फ़ैलाने का आरोप लगाया था.

समिति के अध्यक्ष श्याम मानव ने कहा था कि ”दिव्य दरबार’ और ‘प्रेत दरबार’ की आड़ में जादू-टोना को बढ़ावा दिया जा रहा है. साथ ही देव-धर्म के नाम पर आम लोगों को लूटने, धोखाधड़ी और शोषण भी किया जा रहा है.” समिति ने पुलिस से महाराज पर कार्रवाई करने की मांग भी की थी.

बागेश्वर धाम का नया वीडियो आया सामने

वहीं, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक वीडियो में सनातन के खिलाफ आवाज उठाने वालों की ठठरी वारने (जलाने) की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही भीड़ में मौजूद सभी लोगों से हाथ उठाकर कसम दिलवा रहे हैं कि अगर कोई फिल्म सनातन के खिलाफ बनती है, तो उसकी ठठरी कौन-कौन जलाएगा हाथ उठाओ. अगर कोई सनातन के खिलाफ लिखेगा तो उसको बॉयकॉट कौन करेगा हाथ उठाओ. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने छतरपुर में हुए विधायक क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन के दौरान ये बातें मंच से कहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *