नागरिक सुरक्षा संगठन की मासिक बैठक आयोजित

झांसी|आज दिनांक 12 अक्टूबर 2023 को उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा झांसी शिवराज सिंह के आदेशनुसार व वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक सुनील कुमार सिंह के निर्देशानुसार प्रभारी सहायक उप नियंत्रक सुमित गौड़ की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा नगरा प्रभाग की मासिक बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में जिला मजिस्ट्रेट/नियंत्रक नागरिक सुरक्षा झांसी एवं नगर मजिस्ट्रेट/प्रभारी नागरिक सुरक्षा के द्वारा नागरिक सुरक्षा कोर में अवैतनिक रूप में नियुक्त किए गये पोस्ट वार्डन पद पर सतेंद्र कुमार तिवारी, कालका प्रसाद और डिप्टी पोस्ट वार्डन पद पर सिंदर पाल सिंह, श्याम लाल, रविंद्र कुमार, सेक्टर वार्डन पद पर जितेंद्र कुमार नायक को मुख्य अतिथि चीफ वार्डन आनंद कुमार सक्सेना द्वारा नियुक्ति पत्र दिए गये। बैठक में आगामी त्योहार के दृष्टिगत नवदुर्गा के पंडालो में भीड को नियंत्रित करने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने एवं दुर्गा मूर्ति विसर्जन तथा विजयदशमी(दशहरा)के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में सजग रहने के लिए, स्कूल कालेजो में निरंतर प्रशिक्षण आयोजित करते हुए आम जन मानस में नागरिक सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में डिप्टी चीफ वार्डन शील कुमार कोपरा, एस ओ टू डिवीजनल संजीव साहू, घटना नियंत्रण अधिकारी लतेश् शर्मा, प्रगति शर्मा, राजकुमार साहू ,जगमोहन लाल कश्यप, पवन कुमार कौशिक, पोस्ट वार्डन, मो फैजान, राजेश कुमार, पीयूष शर्मा, नरेश बुंदेला, पंडित सियाराम शरण चतुर्वेदी जी उपस्थित रहे। बैठक का सफल संचालन डिवीजन वार्डन भूपेन्द पाल खत्री द्वारा किया गया। बैठक के अंत में अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव डिप्टी डिवीजनल वार्डन द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *