विश्व आर्थराइटिस दिवस पर यथार्थ सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में हुआ सेमिनार का आयोजन
झांसी। विश्व आर्थराइटिस दिवस के पर यथार्थ हॉस्पिटल में फिजियोथेरेपी के विद्यार्थियों का सेमिनार हुआ। जिसमें ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ निखिल गुप्ता ने बताया कि किसी भी हड्डी के ऑपरेशन के बाद फिजियोथैरपी बहुत जरूरी होती है, डॉ गुप्ता ने कहा कि कई तरीके के आर्थराइटिस होते है, जैसे ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, हाई ग्रेड आर्थराइटिस, लो ग्रेड आर्थराइटिस इस तरह की बीमारियों में अब अकेले फिजियो से नही अकेले डॉक्टर से कम चलेगा। इन मामलों में दोनो दोनो की अहम भूमिका होती है। सर्जरी के बाद फिजियोथेरेपी से मरीज जल्द स्वस्थ होता है। इस दौरान यथार्थ हॉस्पिटल के सुविधा निदेशक नितिन चौधरी ने बताया कि हॉस्पिटल में अनुभवी डॉक्टर के साथ विश्व की आधुनिक मशीनें है, जिससे मरीजों का इलाज मिल सके। अब बुंदेलखंड के मरीजों को दिल्ली मुंबई जाने की जरूरत नही मरीजों के बेहतर उपचार के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान डॉ अनुज शर्मा एमएस, जीएम विकास, फ़िरोज़ खान ब्रांड प्रबंधक मौजूद रहे।