“नेकी का डब्बा” का अभियान” आपकी उतरन किसी की जरूरत है के तहत जरूरतमंदों को 51 हजार से अधिक कपड़े वितरीत किये जायेंगे

ग्रेटर नोएडा वेस्ट। विभिन्न सोसायटियों एवं संस्थानों के सहयोग से दिल्ली एनसीआर के विभिन्न इलाकों में 101 दिनों में “नेकी का डब्बा” का अभियान” आपकी उतरन किसी की जरूरत है के तहत जरूरतमंदों को 51 हजार से अधिक कपड़े वितरीत किये जायेंगे जिसके अंतर्गत आज के द्वितीय चरण की ड्राइव में लगभग आठ हज़ार कपड़े जो कि पाम ओलंपिया सोसाइटी के निवासियोँ ने नेकी का डब्बा लगा कर इकट्ठा किया था को सेंचुरियन पार्क सोसाइटी के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट पर रह रहे जरूरतमंद तक पहुंचाए गए।

नेकी का डब्बा फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से सेवा कार्य कर रही है और जरूरतमंद तक राहत सामग्री पहुंचाने के लिए लिए नए-नए प्रयोग करती रही है।
अब ग्रेनो वेस्ट के साथ साथ दिल्ली एनसीआर की तमाम रिहायसी सोसाइटिया नेकी का डब्बा की इस पहल के साथ शामिल हो गईं हैं।

“नेकी का डब्बा फाउंडेशन” के फाऊंडर गिरीश चंद्र शुक्ला ने बताया कि “नेकी का डब्बा” अभियान एक शून्य निधि पहल है जो समय समय पर जरूरतमंदों के लिये किताबों, बर्तनों, कपड़ों आदि को पीछले कई वर्षों से वितरीत करने का काम करता रहा है।
यह सभी अप्रवासी ज़रूरतमंद हैं जो देश के विभिन्न क्षेत्र से रोज़गार की तलाश में दिल्ली एनसीआर आकर अपनी गुजर बसर करते है।

नेकी का डब्बा फाउंडेशन एक बहु-पुरस्कृत सामाजिक संस्था है जो गरीबों और वंचितों को सम्मान के साथ सहायता प्रदान करने के लिए समर्पित है। यह कपड़े, भोजन, गौसेवा, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य और स्वच्छता से संबंधित महिला कल्याण योजनाओं के साथ सेवा प्रदान कर रहा है।

इस अभियान के तहत समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू, रॉयल नेस्ट, सेक्टर-3, रक्षा एडेला, पटेल न्यूटाउन, जेएम फ्लोरेंस, पाम ओलंपिया और अन्य सोसाइटी में नेकी का डब्बा लगाया जा चूका गया।
आज के द्वितीय चरण की ड्राइव में मुख्य रूप से विष्णु मिश्रा, राजेन्द्र सिंह, धन सिंह, स्वप्निल श्रीवास्तव, उर्वशी, कमल किशोर और गिरीश चंद्र शुक्ला इत्यादि मौजूद रहे।

अधिक जानकारी हेतु संपर्क सूत्र
गिरीश चंद्र शुक्ला
9599782264

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *