नेकी का डब्बा फाउंडेशन ने बढ़ाया हाथ, कहा- ‘आपकी उतरन किसी की जरूरत है’ ग्रेटर नोएडा वेस्ट

घर में रखे पंद्रह कपड़ो से सुरु हुआ एक अनोखा मुहिम नेकी का डब्बा फाउण्डेशन अब हर दिन जरुरतमंद तक पहुंचने के नए नए प्रयोग कर रही है।
आज का कार्यक्रम नेकी का “दोना-पत्तल” की आयोजिका रंजना जैसवाल जी (Delhi) और उर्वशी मसंद जी थी।
जिसके तहत लगभग 400 जरूरतमंद को भोजन कराया गया।
“नेकी का डब्बा फाऊंडेशन” का मुहिम नेकी का “दोना-पत्तल” अब एक बृहद रूप लेता जा रहा है।
किसी का जन्मदिन हो या कोई सालगिरह, अब लोग बंद कमरों में केक काटने के बजाय जरूरतमंद के बीच जाकर खुशियां बाटने में ज्यादा यकीन करने लगे हैं।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जो सामिल हुए वो हैं रजत अग्रवाल, कैप्टन पी एन राय, पुजा ठेनुआ, उर्वशी मसंद, संगीता, पिंकी गर्ग, सरिता भारद्वाज, आर एस वर्मा, कमल किशोर, रविंद्र गर्ग, गिरीश शुक्ला इत्यादि मौजूद थे।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेकी का डब्बा के साथ इस्कॉन टेंपल से प्रभु रतन सिंह जी जुड गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *