
गया जिला, संवाददाता= नीरज कुमार यादव
सभी जिले DEO को मिला KK पाठक का नया फरमान बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले वैसे छात्र जिनकी उपस्थिति 75 फीसदी से कम है उसकी सूची की गई तलब।
12वीं में अनुपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं की सूची तलब की गई है। इस बार माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद ने गया समेत सूबे के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है। इसमें वर्ष 2024 के इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले ऐसे छात्रों की सूची माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने मांगी है, जिनका परीक्षा फॉर्म भरा जा चुका है। 75 फीसदी हाजिरी नहीं होने वाले ऐसे स्कूलों को भी चिह्नित किया जाना है। साथ ही अनुपस्थिति रहने वाले छात्रों को नोटिस देने को कहा गया है।।
60 से 75 फीसदी तक छात्र स्कूल आने लगे थे। क्योकि बिहार बोर्ड ने स्पष्ट कहा था कि 75 फीसदी उपस्थिति पूरी नहीं होगी तो परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। लेकिन अब जब इंटर का परीक्षा फॉर्म भरा गया तो 22 से 30 फीसदी उपस्थिति रह गई है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी डीईओ को स्कूल में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया है। अगर छात्र स्कूल नहीं आते और 75 फीसदी उपस्थिति पूरी नहीं होती है तो उन्हें प्रवेश पत्र निर्गत नहीं होगा। इधर बिहार बोर्ड ने नौवीं-दसवीं की मासिक परीक्षा की तिथि के साथ इंटर सेंटअप का शेड्यूल जारी कर दिया है। मासिक परीक्षा 26 से 28 अक्टूबर तक ली जाएगी।
वहीं इंटर सेंटअप परीक्षा 30 अक्टूबर से शुरू होगी और छह नवंबर तक चलेगी। यह हर दिन दो पालियों में होगी। 9वीं और 10वीं की मासिक परीक्षा में प्रत्येक छात्र को अनिवार्य रूप से शामिल होना है। बिहार बोर्ड ने सभी स्कूलों को प्राप्तांक प्रपत्र भेजा है। इसमें छात्र का नाम, रौल नंबर, कक्षा, पिता और माता का नाम, लिंग के साथ पूरी जानकारी भरना है। वहीं विषयवार अंक की भी जानकारी देनी है।