गया जिला संवाददाता= नीरज कुमार यादव
बिहार की राजधानी के प्रमुख रेलवे स्टेशन पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पटना जंक्शन को सुरक्षा छावनी में तब्दील कर दिया गया है। स्टेशन परिसर में चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है। डॉग और बम स्क्वॉयड मौके पर मौजूद है।
रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया। पटना जंक्शन पर मौजूद यात्री भी इतनी कड़ी सुरक्षा को देखकर सकते में आ गए हैं। धमकी भरा फोन करने वाले के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है।
पटना के डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे खबर मिली कि पटना जंक्शन पर बम रखा हुआ है। इसके बाद पटना पुलिस तुरंत एक्टिव हुई। बम और डॉग स्क्वॉयड को बुलाया गया। साथ ही एटीएस को भी सूचना दे दी गई है। पूरी टीम रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर जांच कर रही है। अभी तक कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है।
पुलिस का कहना है कि संभावना जताई जा रही है कि किसी ने शरारत करते हुए पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी भरा कॉल किया हो। फिर भी सुरक्षाकर्मी पूरी तरह मुस्तैद हैं। मामले की छानबीन की जा रही