नई दिल्ली। शरद ऋतु के आगमन के साथ ही महाराजा अग्रसेन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़ (मेम्स) में 13 अक्टूबर को नवागत छात्रों के लिए एथनिक थीम पर फ्रेशर्स पार्टी ‘इनिज़ियो 3.0’ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ । इस अवसर पर संस्थान की निदेशक प्रो.(डॉ) रजनी मल्होत्रा ढींगरा ने सभी छात्रों का स्वागत करते हुए उन्हें इसी जोश के साथ पढ़ाई करने और अन्य गतिविधियों में संतुलन बनाये रखने की सलाह दी | छात्रों को संबोधित करते हुए संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डा. नंद किशोर गर्ग ने उन्हें जीवन में संस्कार और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने का संदेश और आशीर्वाद दिया। उन्होंने महाराजा अग्रसेन के जीवन के बारे में अधिक से अधिक जानकारी जुटाने और आज के सन्दर्भ इनके सिद्धांतों की प्रासंगकिता पर बल दिया | वोकल फॉर लोकल का सन्देश देते हुए उन्होंने दिवाली पर्व के अवसर पर स्वदेशी वस्तुएं खरीदने की सलाह दी।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था—- मिस्टर और मिस ‘इनिज़ियो 3.0’ प्रतियोगिता का आयोजन| प्रतियोगिता की शुरुआत मिस्टर और मिस फ्रेशर के प्रतियोगियों द्वारा अपने परिचय और टैलेंट राउंड से हुई| इस प्रतियोगिता मे छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। मिस्टर फ्रेशेर का ताज शिवम भाटिया और मिस फ्रेशर का ताज दिया सिंह को पहनाया गया। बीबीए , जर्नलिज्म, लॉ , कॉमर्स और इकोनॉमिक्स विभाग में भी मिस्टर और मिस फ्रेशर चुने गए। प्रतियोगिता के ज्यूरी मेंबर डॉ. विनीता गुप्ता, डॉ. संगीता मालिक और मिस पूर्णिमा गुप्ता थे। इस प्रतियोगिता के अतिरिक्त अन्य रोचक टाइटल भी नवागत छात्रों को दिए गए।
कार्यक्रम का समापन संस्थापन के बैंड आथवन द्वारा सूफ़ी और हिंदी रॉक संगीत कि गूँज के साथ हुआ| इस मौके पर डीजे कि धुनों पर कोई भी खुद को थिरकने से रोक नहीं सका।
फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन कॉलेज की अल्यूमनी एसोसिएशन द्वारा किया गया था | जिसकी कमान संभाली एसोसिएशन के अध्यक्ष और बीजेएमसी के पूर्व छात्र और जाने माने एंकर यश खत्री ने।इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन टेक्निकल एजुकेशन सोसायटी के पदाधिकारियों में श्री रजनीश गुप्ता, सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक, प्रथम वर्ष के छात्र और अनेक पूर्व छात्र उपस्थित थे।