– सांसद अनुराग शर्मा ने क्षय रोग के लक्षण एवं बचाव का जिक्र करते हुए युवाओं से नशे से दूर रहने की सलाह
झाँसी, 20/09/2022 I माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ”लक्ष्य छह रोग मुक्त भारत” को 2025 तक प्राप्त किए जाने की दिशा में महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार श्रीमती द्रोपती मुर्मू द्वारा एवं महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी द्वारा प्रारम्भ किये गए “प्रधानमंत्री क्षय रोग मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत आज झांसी ललितपुर के माननीय सांसद अनुराग शर्मा द्वारा क्षय रोगियों के प्रति संवेदनशीलता दर्शाते हुए संसदीय क्षेत्र झांसी-ललितपुर के 16 रोगियों को गोद लिया गया I जिसके अंतर्गत क्षय रोगियों को प्रोटीन युक्त पोषण सामग्री की किट माननीय सांसद जी द्वारा प्रदान की गई, यह किट रोगियों के उपचार पूर्ण होने तक प्रत्येक माह उनके घर तक पहुंचाई जाएगी।
बताते चलें कि इस दौरान सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त किये जाने का संकल्प लिया है, जिसके लिए युद्ध स्तर पर प्रयास की जरूरत है। इसमें समस्त सरकारी, गैर सरकारी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को अपना योगदान देना होगा। सांसद अनुराग शर्मा ने क्षय रोग के लक्षण एवं बचाव का जिक्र करते हुए युवाओं से नशे से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने आम जनमानस से कहा कि वह समय समय पर आयोजित होने वाले सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान में सक्रिय योगदान करते हुए अधिक से अधिक संभावित टीबी रोगियों का बलगम परीक्षण करायें जिससे क्षय रोग का त्वरित उपचार कर क्षेत्र को टीबी मुक्त किया जा सके।
उन्होंने क्षय रोग के लक्षण एवं बचाव का जिक्र करते हुए युवाओं से नशे से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने आम जनमानस से कहा कि वह समय समय पर आयोजित होने वाले सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान में सक्रिय योगदान करते हुए अधिक से अधिक संभावित टीबी रोगियों का बलगम परीक्षण करायें जिससे क्षय रोग का त्वरित उपचार कर क्षेत्र को टीबी मुक्त किया जा सके।
इस दौरान माननीय सांसद अनुराग शर्मा जी द्वारा जनपद झांसी में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदान की जा रही सुविधाओं की विस्तृत जानकारी जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एसके खत्री से प्राप्त की गई I इस अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के राज्य सलाहकार डॉ दिनेश वालिंगा के द्वारा राज्य स्तर से क्षय रोग उन्मूलन की दिशा में निदान उपचार व बचाव के संबंध में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी माननीय सांसद जी को दी गई I
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि श्री अतुल अग्रवाल जी, विश्व स्वास्थ्य संगठन के डा. एजिल जी, डा. स्टेफी जी के साथ टीबी हॉस्पिटल से सुनील तिवारी जी, रूपेश नामदेव जी, आशीष अग्रवाल जी, अनूप अग्रवाल जी तथा वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक श्री देवेन्द्र व्यास जी उपस्थित रहे I