सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूटू द्रारा आयोजित रेलवे की अंतर विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता

 

झांसी। सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूटू द्रारा आयोजित रेलवे की अंतर विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आज सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट खेल मैदान पर भव्य सुभारम्भ हुआ।उद्धाटन समारोह के मुख्य आतिथि वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने सी एम एल आर और इलेक्ट्रिकल जनरल की टीमो के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। विशिष्ट अतिथि मंडल कार्मिक अधिकारी रविन्द्र कुमार और मंडल वित्त प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद रहे। उनका स्वागत सचिव मुकेश श्रीवास्तव ,मोहम्द सईद, नीरज वर्मा ने बुके भेट कर किया।इस अवसर पर इंस्टिट्यूट कार्यकरिणी के सदस्य बृजेन्द्र यादव,तेज़ सिंह मीणा,अजमत सिद्दीकी,दीपक जायसवाल,नीरज त्रपाठी ,एन सी आर एम यू के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज जाट और उपाध्यक्ष राजेश कुमार ठकुरानी उपस्थित रहे।पहले बल्लेबाजी करते हुए सी एम एल आर ने निर्धारत 15 ओवरों में 104 रन बनाए।जसमे कुलदीप ने 34 रन सर्वाधिक बनाये।इलेक्ट्रीकल जनरल की ओर से नागेंद्र ने 4 विकेट लिए। जवाब में इलेक्ट्रिकल जनरल 100 रन बनाकर आल आउट हो गई। जिसमे मनीष ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। एम एल आर की ओर से कुलदीप व अविनाश ने एक एक विकेट लिया।विपक्षी टीम द्वारा किये गए प्रोटेस्ट सही पाए जाने के कारण इलेक्ट्रिकल को विजयी घोषित किया गया।

 

मैच के अम्पायर सुनील पाठक और जय प्रकाश और स्कोरर संजय हेरिस रहे। दूसरे मैच में टी आर डी ने एस एंड टी को एक विकेट से हराया।पहले खेलते हुए टी आर डी ने 13.4 ओवरों में 86रन बनाकर आल आउट हो गई।रवि ने 34 रन बनाए।एस एंड टी की ओर से रोहित मीना ने 4 विकेट लिए।जबाब में एस एंड टी की टीम 9 विकेट खोकर 80 रन ही बना सकी।जसवंत सिंह ने 26 रन बनाए। टी आर डी की ओर से अखिलेश पांडेय ने 4 विकेट लिए। इस मैच के मुख्यतिथि सीनियर डी एस टी ई कोर्डिनेशन अमित गोयल,सीनियर डी एस टी रश्मी गुप्ता, विष्णु गुप्ता रहे। मैच के अम्पायर अनुरुद्ध यादव व पवन दीप सिंह रहे।तीसरे मैच में डी आर एम सी एबं संरक्षा की टीम ने मेडिकल इलेविन की टीम को 5 विकेट से हराकर पूर्ण अंक अर्जित किये।पहले खेलते हुए मेडिकल इलेविन 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 68 रन बनाए।जिसमें उदय सिंह ने 21 रन बनाए।डी आर एम सी की ओर से आशीष शर्मा ने तीन विकेट लिए।जवाब में डी आर एम सी की टीम ने विजयी लक्ष्य11.4 ओवर में प्राप्त कर लिया।जसमे जय कुमार ने 20 रन बनाए।मेडिकल की ओर से पवन गौतम ने तीन विकेट लिए। इस मैच के मुख्य अतिथि डॉ सुरेंद्र नाथ रहे।मैच के अम्पायर हरजीत सिंह और नीरज वर्मा और स्कोरर मुकेश यादव रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *