गुरुग्राम इंडस्ट्रियल एक्स्पो 2023 के अंतिम दिन हरियाणा के यशस्वी डिप्टी चीफ मिनिस्टर श्री दुष्यंत चौटाला जी ने शिरकत की

हर साल नही बल्कि हर 3 से 4 महीने में हो गुरुग्राम में एक्स्पो

गुरुग्राम बने एक्स्पो हम ,दुष्यंत चौटाला ,डिप्टी चीफ मिनिस्टर हरियाणा

आज गुरुग्राम इंडस्ट्रियल एक्स्पो 2023 के समापन के अवसर पर श्री दुष्यंत चौटाला जी मुख्यातिथि के रूप में सम्मिलित हुए उन्होंने आयोजन कर्ता नेशनल ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल के संयोजक गुंजन मेहता व फेडरेशन ऑफ नेशनल इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन श्री सुरेन्द्र सैनी व हरियाणा ट्रेडर वेलफेयर बोर्ड,गुरुग्राम के चेयरमैन श्री गिरिराज ढींगरा जी व समस्त आयोजक टीम को सफल आयोजन की बधाई दी।
इस आयोजन में गुरुग्राम के ही नही बल्कि देश के अलग अलग राज्यो के उद्यगपतियो ने अपनी गरिमामयी उपस्थित दी ।

आयोजन में उपमुख्यमंत्री जी ने हरियाणा सरकार की उद्योगिक नीतियों व प्रशासन के कार्यो को सभी साझा किया,उन्होंने आयोजको की प्रशंसा करते हुए कहा कि गुरुग्राम में इस विज़नरी कदम को उठाते हुए टीम ने जिस तरह से गुरुग्राम में इंडस्ट्रियल एक्स्पो की श्रृंखला की शुरुआत की है ये वाकई बहुत काबिले तारीफ है अब हम सबको मिलकर जिसे हम सबको मिलकर निरन्तर आगे बढाते जाना चाहिए।

आयोजन को सफल बनाने के लिए धर्मेंद्र फौजी ने सफल आयोजन किया व टीम के मुख्य सदस्यो में के गांधी,उमेश कुमार ,एडवोकेट नवीन गुप्ता,राजेश दुआ,रविन्द्र जैन,योगेश हिलालपुरिया,विपिन शुक्ला,जे पी राघव,दीपेंद्र प्रताप,सत्यप्रकाश,मंजीत नम्बरदार,सागर,आकाश,जतिन ग्रोवर ,मनीष यादव,सेवप्रिय त्यागी ,अमित अरोरा,निखिल अरोरा,पुनीत अग्रवाल,गौरव मंगला,ऋतु कटारिया,नवदीप सिंह शामिल रहे व सभी ने मिलकर गुरुग्राम वको एक्स्पो हब बनाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *