
2014 के लोकसभा चुनाव में भोजपुर जिला से उम्मीदवारी को लेकर अक्सर अलग अलग तरह चर्चाएं हवा में तैरती रही हैं। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार पवन सिंह को लेकर लगातार यह कयास लगाये जाते रहे हैं कि भोजपुर जिला से पवन सिंह अपनी दावेदारी पेश करेंगे। इस बीच आर के सिंह ने भी यह बयान दिया था कि मैं फिर से भोजपुर से ही अपनी उम्मीदवारी सुनिश्चित करूंगा। लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया कि पवन सिंह 2014 के लोकसभा चुनाव में आरा से अपनी दावेदारी ठोकने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने पटना भाजपा कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दी। उन्होंने कहा कि जो पार्टी कहेगी वह करूंगा, बस आदेश का है इंतजार।
चुनाव लड़ने की इच्छा पर उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने की इच्छा किसको नहीं होती है। कौन नहीं चाहता कि हम आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि मैंने कमर कस लिया है, बस आदेश का इंतजार है। उन्होंने कहा कि हमारे दर्शकों ने मुझे पहले गायक बनाया, फिर गायक से नायक बनाया, अब इसके बाद पवन सिंह क्या बनेगा, यह सब ऑडियंस के हाथों में है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मनोज तिवारी, निरहुआ और रवि किशन की तरह पवन सिंह को भी लोग लोक सभा में देख पाएंगे।
पवन सिंह से देश के मुद्दों और बिहार सरकार को लेकर किए गये सवाल पर पवन सिंह ने कहा कि वह पार्टी के नए सिपाही हैं। उन्हें इस संबंध में बहुत कुछ जानकारी नहीं हैं और जिस मुद्दे पर उन्हें जानकारी नहीं होती वो उस पर मैं ज्यादा कुछ टिप्पणी करना नहीं चाहता। उन्होंने कहा कि हाँ इतना जरुर है कि मैं जिस क्षेत्र (फिल्म और संगीत) के सिपाही हैं वहां पर अच्छी सोच है अच्छा काम है,अच्छा विकास है। उन्होंने कहा कि आपलोग भी साथ दीजिये कि हमलोग और अधिक विकास करें।