सिद्ध पीठ मां गायत्री मंदिर के प्रांगण में जमकर नाचे श्रद्धालु

रानीपुर,

गायत्री मंदिर पर चल रही श्रीमद् भागवत सप्ताहिक कथा के आज अंतिम दिवस पर श्रद्धालुओं ने झूम कर और दोनों हाथों को उठाकर भगवान राधा कृष्ण के प्रेम में मग्न होकर नृत्य किया सैकड़ों की संख्या में महिलाएं बच्चियां श्रद्धालुओं सहित नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी कथा का अमृत पान किया आज कार्यक्रम के समापन के दिन मऊरानीपुर क्षेत्र के यशस्वी विधायक डॉ रश्मि आर्या पप्पू सेठ जी के द्वारा 60 वाई 90 का एक कथा पंडाल बनवाने की घोषणा की गई है सभी लोगों ने उनकी हार्दिक सराहना की है और ऐसे धार्मिक आयोजन के लिए पंडाल की आवश्यकता बहुत ही जरूरी थी!

गायत्री परिवार के सभी लोगों सहित नगर के सभी लोगों ने विधायक जी का धन्यवाद किया साथ में शीलू प्रधान बदौसा, राजू पायक, भगवत साहू, मयंक शर्मा, फनी पर नगर के समाजसेवी सब ब्रांच नागरिकों में ओम प्रकाश भैया जी, गुड्डेश श्रोतीय महाराज, मदन चंद्र राय जी, गोविंदास आर्य पूर्व चेयरमैन, मनमोहन लिटोरिया ,जितेंद्र बिरा, अनुराग गुप्ता, अरुण चौधरी, ओमप्रकाश मऊटा नरेश अग्रवाल नीरज खटीक भागचंद आर्य बा गायत्री परिवार के संयोजक देवेंद्र खरे बाबूजी भागचंद्र साहू जी साहित्य समस्त भक्त गण मौजूद रहे रानीपुर से

ब्यूरो चीफ भागचंद्र आर्य की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *