
फेसबुक में देसी कट्टे के साथ फोटो अपलोड करना महंगा पड़ा। पुलिस फोटो अपलोड करने वाले युवक के पास पहुंची। इसके बाद छापेमार कार्रवाई कर पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर कट्टा व जिंदा कारतूस जब्त कर लिया।बेलागंज थाना अंतर्गत शाकिर बिगहा पंचायत के गांव मानिकपुर के रहने वाला अशोक कुमार उर्फ अशोक चौधरी उम्र 22 वर्ष पिता मनोज चौधरी, अशोक कुमार से पूछताछ करने के वाद उसने बताया कि मैंने अपना फोटो देशी कट्टा को हाथ में लेकर खींचकर अपने पत्नी को भेजा था और उसने ही देशी कट्टे के साथ उसकी पत्नी ने फेसबुक पर अपलोड कर दिया।
मुखबिर से पुलिस को इसकी जानकारी मिली। पुलिस ने बिना देर किए अशोक से पूछताछ शुरू की। अशोक ने बताया कि देशी कट्टा के साथ उसने केवल फ़ोटो हीं खींची थी फेसबुक पर वीडियो अपलोड मेरी पत्नी ने को थी।
अशोक का कहना है कि वह सिर्फ मौज मस्ती के लिए उसने कट्टा लिया था। अब तक यह बात सामने नहीं आई है कि उसने इसके लिए कितने पैसे दिए थे।और किससे लिए थे