झांसी- भारतीय बाल्मीकि कल्याण महासभा रजिस्टर झांसी के तत्वाधान में आठवां बाल्मीकि समाज के मेधावी छात्र छात्राओं का भव्य सम्मान समारोह राजकीय संग्रहालय झांसी में आयोजित किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन संगठन के राष्ट्रीय संयोजक व मुख्य संरक्षक राजेंद्र खरे द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राम सिंह बाल्मीकि सदस्य अनुसूचित जाति आयोग उत्तर प्रदेश सरकार, विशिष्ट अतिथि धीरज पारथ पीसीएस जिला सांख्यिकी अधिकारी रहे मुख्य वक्ता के रूप में लक्ष्मी नारायण सौदे अंबेडकर विचारक व वरिष्ठ समाजसेवी रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि कुमार ,बंटी करौसिया ने की कार्यक्रम का संचालन जगदीश प्रसाद घारू मंडल प्रभारी एवं सोनू पारोचे जिलाअध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ने संयुक्त रूप से किया
आयोजन में 51 मेधावी छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह व अभिनंदन पत्र देकर सम्मान किया गया साथ ही बाल्मीकि समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं उपस्थित वक्ताओं ने अपने वक्तव्य में छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया अंत में कार्यक्रम संयोजक सचिन वाल्मीकि ने सभी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर दीपक घावरी, भारत करोसिया, विजय टांक, रवि नरबारे ,मुकेश राय बग्गन, वीरेंद्र पथोरिया, अनिल नाहर ,मनोज भगत जी, सुरेंद्र महर्षि, दिनेश खरे, जितेंद्र बग्गन, दीपक महरौलिया, सोनू पवार ,शिवा पवार, अनिल बाल्मीकि, योगेश गोहर, अरुण बग्गन, दीपू पेंटर ,देशराज सिगोते, कमल चंडारिया , नरेन्द्र आगवान, विक्रम चौहान, दीपक नाहर, सोनू मेवाती, राजेश कडारे,, नारायण सिंह नन्ना, रामबाबू करोसिया ,नितिन टांक, अवधेश गौहर, रूपेश डागौर, विकास, रिषभ मेहरोलिया, राजकुमार सिहोतिया, इंद्र कुमार, रिषभराय बारिश सहित वाल्मीकि समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे