भारी भरकम मेंटेनेंस चुकाने के बावज़ूद सोसाइटी की लाचार सुरक्षा व्यवस्था का विरोध करना और मूलभूत सुविधाओं की मांग करना समृद्धि ग्रांड एवेन्यू के रेजिडेंट्स को महँगा पड़ गया। रेजिडेंट्स की आवाज़ को दबाने के लिए बिल्डर दिनेश गुप्ता एवम् चौकी इंचार्ज सुनील कुमार के मिलीभगत पर निवासियों पर पुलिसिया कार्रवाई करा दी गई।
समृद्धि निवासी 50 लाख के पानी का बकाया बिल जमा कराने, अवैध निर्माण इत्यादि के साथ साथ तमाम मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त कराने की मांग बिल्डर दिनेश गुप्ता से कर रहे थे।
दिनेश गुप्ता द्वारा निवासियों के आवाज को दबाने के लिए सोसायटी के 16 लोगों पर धारा 106/117 के अंतर्गत बिना किसी जांच और पूछताछ के कार्रवाई करा दी गई जिससे निवासियों के अंदर एक डर का माहौल बना हुआ है।
मजे की बात तो यह है कि इस मामले में आरोपित चार लोग ऐसे भी हैं जो इस सोसाइटी में रहते भी नही और किसी अन्य स्टेट में रहते हैं।
निवासियो ने बताया कि आरोप धारा 107/116 के अंतर्गत के जवाब में 22 तारीख को एक आपत्ति पिटीशन दाखिल किया गया है जिसमें निवासियोँ ने मजिस्ट्रेट से उक्त प्रकरण की पुनर्विवेचना और जांच कराने की गुहार लगाई है। समृद्धि ग्रांड एवेन्यू के निवासी राहुल उपाध्याय का कहना है कि रेजिडेंट्स की आवाज को दबाने के लिए पुलिस और बिल्डर कानून का दुरुपयोग कर रही है।