मोहल्ला लाड़गंज वार्ड नंबर 2 में किया गया भजन संध्या का आयोजन

मोहल्ला लाड़गंज वार्ड नंबर 2 टिड़का बब्बा के चबूतरे पर किया गया भजन संध्या का आयोजन मोहल्ला लालगंज स्थित लड़का बब्बा के स्थान पर पिछले एक दशक से तीजा वाले दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है इसी उपलक्ष में इस वर्ष भी भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश राय देवरी सिंह पुरा के द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

साथ में विशिष्ट अतिथि वार्ड के पार्षद चंद्रप्रकाश इटैलिया जी के द्वारा भी समस्त अतिथियों कलाकारों एवं वार्ड वासियों का आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम के संयोजक प्रमुख रूप से बाल्मीकि समाज और समस्त वार्ड वासियों के द्वारा किया गया जिसका भंडारा कल मंदिर के प्रांगण में किया

जाएगा इसी उपलक्ष में कार्यक्रम के संयोजकों मेंआकाश चंडारिया, मनोज इमलिया वाले, विक्की चंडारिया, बाबूलाल, सुरेंद्र, कटेरा वाले, राकेश, टीटू चंडारिया, मोनू चंडारिया, कन्हैया लाल अहिरवार, मोहन अहिरवार, रामदेव, सुरेंद्र लोहारिया, प्रेमनारायण, छोटू डिस्को, दिलीप अहिरवार, पुष्पेंद्र अहिरवार, प्रवेश चंडारिया, आसाराम कुशवाहा, कृपाराम, सलमान आर्य, समस्त मोहल्ले वासी, प्रमुख कलाकारों में, बृजलाल मास्टर साहब, अशरफ खान, गीतकार राजकुमार बर्मा, उमेश, नीरज, ढोलक वादक मुंजी, पार्षद चंद्रप्रकाश इटालिया, समाजसेवी हीरालाल खोईया जी, वरिष्ठ पत्रकार के के गुप्ता जी, पत्रकार नरेश अग्रवाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे रानीपुर से ब्यूरो चीफ भागचंद्र आर्य की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *