
*थाना मऊरानीपुर पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा 07 वर्षिय बालक को 01 घण्टे के भीतर किया सकुशल बरामद*
*बालक को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द*
*बालक को सकुशल देख खिले परिजनों के चेहरें*
आज दिनांक 29.08.2022 को रात्रि में थाना मऊरानीपुर क्षेत्रान्तर्गत काशीराम कॉलोनी निवासी 7 वर्षीय बालक छोटू पुत्र स्वर्गीय करण राजा, अपनी मां से किसी बात पर नाराज होकर घर से चला गया था । घरवालों द्वारा बालक को काफी ढूंढने के पश्चात , रात्रि 11:00 बजे बालक के लापता होने की सूचना पुलिस को दी गयी।
सूचना पर तत्काल श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्री शिवहरी मीना महोदय के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नैपाल सिंह व क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर श्री अरुण कुमार चौरसिया के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी श्री रणविजय सिंह के कुशल नेतृत्व में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना मऊरानीपुर पुलिस टीम द्वारा उप निरीक्षक दीपक कुमार, कांस्टेबल ललित कुमार, कांस्टेबल दीपांशु प्रताप,कांस्टेबल नितेश कुमार, कांस्टेबल भूपेंद्र कुमार द्वारा अलग अलग टीम बनाकर मऊरानीपुर के अलग-अलग जगहों पर तलाश किया । पुलिस के लगातार अथक प्रयासों से लापता छोटू को एक घण्टे के भीतर खोज निकाला गया । तत्पश्चात परिजनों को बुलाकर पुलिस द्वारा छोटू को उसकी मां गुड्डी राजा को सुपुर्द कर दिया ।