नीरज यादव/गया: आमस थाना को गुप्त सूचना मिली कि आमस थानान्तर्गत जी०टी० रोड पर चलने वाहनों के चालकों के मिली भगत से डीजल चोरी कर कुछ लोगों द्वारा डीजल का कालाबाजारी किया जा रहा है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अधोहस्ताक्षरी द्वारा आमस थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ समय 21:25 बजे ग्राम-नवगढ़ स्थित विजय शर्मा के घर के पास पहुँचा तो पुलिस बल को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा, जिसे साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति से नाम, पता पूछा
गया तो अपना नाम अजय कुमार, उम्र करीब 20 वर्ष पिता – राजू शर्मा ग्राम-नवगढ़ थाना-आमस जिला गया बताया। उनसे भागने का कारण पूछने पर बताये कि जी.टी. रोड किनारे अपने घर के पास से गुजरने वाले वाहनों के चालकों के मिली भगत से मैं और मेरा भाई विजय शर्मा चोरी छिपे कम दामों पर डीजल खरीद कर मुनाफा कमाने हेतु अधिक दामों पर बेचते हैं जो तेल अभी घर में रखा है।
अजय कुमार के घर का विधिवत तलाशी लिया गया तो उनके घर के कमरा से ब्लू रंग के प्लास्टक के करीब 35 लीटर वाले गैलन में पांच गैलन में कुल 175 लीटर डीजल, पांच लीटर का तेल मापने वाला टिना का डब्बा -01, तेल डालने वाला पीला रंग का टीप – 01 बरामद किया गया। पुनः छापामारी के क्रम में समय करीब 22:15 बजे ग्राम – नवगढ़ स्थित जी.टी. रोड के सटे समशेर प्रसाद के किराना दुकान के पास पहुँचा तो वहाँ से एक व्यक्ति भागने लगा, भाग रहे व्यक्ति के बारे में स्थानीय चौकीदार से नाम, पता पूछा गया तो उसका नाम समशेर प्रसाद पिता – कुलदीप प्रसाद ग्राम – नवगढ़ थाना- आमस जिला गया बताया गया। समशेर प्रसाद के किराना दुकान का स्वतंत्र साक्षियों के समक्ष विधिवत तलाशी लिया गया तो उनके दुकान से 100 लीटर के ब्लू रंग का प्लास्टिक का डब्बा में करीब 50 लीटर डीजल, एक उजला रंग का तेल नापने वाला टीप, 08 फीट का प्लास्टीक का पाईप, 05 लीटर का तेल नापने वाला नपना बरामद किया गया है। उक्त के संबंध में आमस थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज किया गया है।