साउथ दिल्ली – असाध्य को साधने माहिर तीनों आचार्यों के मंगला शीशों से अपने समर्पण श्रद्धा निष्ठा भाव से तेरापंथ धर्म संघ में असाधारणता को प्राप्त शासन माता साध्वी कनक प्रभा ने अध्यात्म साधना केंद्र के अनुकंपा भवन में संसार को छोड़ दिया और मोक्ष प्राप्ति के लिए ईश्वर को गतिमान हो गए असाध्य बीमारी को साधने में जुटी शासन माता के मृत्यु की खबर पूरे धर्म संघ को शोक की लहरों में डूबा गई तेरापंथ समाज मानव आज अपनी ममतामई करुणामई शासनमाता के महाप्रयाण के बाद अनाथता की अनुभूति कर रहा है वही इस मौके पर अंतिम दिन श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल पहुंचे
शासनमाता की मृत्यु की खबर जैसे ही उनके भक्तों को लगी छतरपुर में उनके अंतिम दर्शन करने के लिए भक्तों का जमावड़ा उम्र पड़ा सड़कों पर अंतिम दर्शन करने के लिए काफी भीड़ इकट्ठी हुई अध्यात्म साधना केंद्र पूरी तरह से श्रद्धालुओं की भीड़ से बढ़ गया अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और विधान सभा स्पीकर भी पहुंचे आयोजन समिति के सदस्य कमल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह प्रात से ही उनके स्वास्थ्य में निरंतर गिरावट नजर आ रही थी नवरत्न और उन्हें आचार्य श्री द्वारा बांसवाड़ी का श्रवण कराया जा रहा था इसी बीच उन्होंने अंतिम सांस ली और शरीर का परित्याग कर दिया डॉक्टरों की पुष्टि के उपरांत आचार्य श्री ने उनके महाप्रलय की घोषणा करते हुए शासन माता साध्वी प्रमुख जी के लिए पंच दिवसीय आध्यात्मिक अनुष्ठान करने की घोषणा भी की है उपस्थित हजारों श्रद्धालु अपनी शासनमाता के अंतिम दर्शन करने के लिए काफी संख्या में पहुंच रहे हैं