सनशाइन क्लब झांसी के तत्वाधान में ग्राम अम्बावाय मैं हुआ नेत्र शिविर का आयोजन मुख्य अतिथि डॉ.संदीप सरावगी ने किए चश्मे वितरित।
सनशाइन क्लब झांसी के तत्वाधान में ग्राम अम्बावाय मैं हुआ नेत्र शिविर का आयोजन मुख्य अतिथि डॉ.संदीप सरावगी व अध्यक्ष विशाल गुप्ता की अध्यक्षता में नेत्र शिविर में सैकड़ों मरीजों की आंखों की जांच कर दवाइयां वितरित की गई जिसमें नेत्र परीक्षण डॉ आदित्य साहू,असिस्टेंट अभिषेक,नीतू,सोनिया आदि ने सभी मरीजों को विधिवत जांच की जांच के उपरांत जिनको मोतियाबिंद की शिकायत थी उनके लिए हॉस्पिटल के लिए व्यवस्था की गई जिनको दवाई की जरूरत थी उनको दवा वितरित की गई एवं जिनको चश्मे की जरूरत थी
उनको चश्मे भी वितरित किए गए इस नेक कार्य में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ संदीप सरावगी ने अपने उद्बोधन में कहा की यह सनशाइन क्लब का मेन उद्देश्य जरूरतमंदों को हर सुविधा मुहैया कराना और हर सुख दुख में अपने लोगों के बीच में पहुंचकर उनकी मदद करना सबसे बड़ी प्राथमिकता है आगामी समय में शारीरिक रोगों की जांच शिविर की व्यवस्था भी की जाएगी इस अवसर पर सनशाइन क्लब के सचिव शरद पहारिया, कोषाध्यक्ष संजय कनोडिया,कार्यक्रम संयोजक रवि पांडे,डॉ.के एम अग्रवाल, अशोक अग्रवाल पीएनबी, अजय राय,वीरेंद्र डालमिया,रामकुमार अग्रवाल,संजना गुप्ता,सविता कनोडिया,सरिता अग्रवाल,मंजू अग्रवाल,इन्द्रा अग्रवाल,नीरू पांडे आदि उपस्थित रहे