“इस युग का सौभाग्य रहा,इस युग में गुरुवर जन्में।
हम सबका सौभाग्य रहा कि गुरुवर के युग में हम जन्में”
● झाँसी से शिरपुर (महाराष्ट्र) पहुँचे श्रद्धालुओं ने किया आचार्यश्री के चरणों मे श्रीफल भेंट
● प्रतिनिधि मण्डल को मुख्य मंच पर पहुँचकर आग्रह करने का अवसर मिला
● झाँसी के नाम पर मन्द मन्द मुस्कराते हुए संत शिरोमणि ने 3 बार हाथ उठाकर दिया आशीष
● आशीर्वाद स्वरूप आगामी 2 अक्टूबर को होगा करगुंवाजी के नवनिर्मित मन्दिर के शिखरों पर कलशारोहण
झाँसी: नगर की जैन समाज का एक प्रतिनिधिमंडल शिरपुर महाराष्ट्र में विराजमान धरती के देवता,इस युग के भगवान,चलते-फिरते तीर्थ सन्त शिरोमणि आचार्यश्री विद्यासागरजी महामुनिराज के दर्शनार्थ पहुचें जहाँ दिगम्बर जैन पंचायत समिति के अध्यक्ष अजित जैन के नेतृत्व में पदाधिकारियों सहित समाजसेवियों ने आस्था के सरताज,वर्तमान के वर्धमान के चरणों में झाँसी पधारने हेतू विनम्र निवेदन करते हुए श्रीफल भेंट किया।गौरतलब है कि देश के विभिन्न प्रांतों से इस समय प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ शिरपुर में उमड़ रही हैं लेकिन झाँसी नगर से गए प्रतिनिधिमंडल को मंच पर पहुँचकर आग्रह करने व आशीर्वाद ग्रहण करने का सौभाग्य मिला। इस अवसर पर करगुंवाक्षेत्र के मंत्री सिंघई संजय जैन,श्रीमति सारिका सिंघई को शास्त्र भेंट करने का भी सौभाग्य मिला। सौरभ जैन ‘सर्वज्ञ’ ने गुरुदेव आचार्यश्री से मौखिक रूप से क्रमशः झाँसी आगमन हेतू,करगुंवाजी के नवनिर्मित मंदिर के शिखर पर कलशारोहण हेतू निवेदन करते हुए सर्वसमाज का नमोस्तु निवेदित किया।जिस पर आचार्य भगवन ने तीन बार मंद मंद मुस्कराते हुए आशीष दिया। जैन समाज के युवाओं के प्रतिनिधि गौरव जैन ‘बीड़ी वाले’ ने कहा कि इस युग मे आचार्य श्री को पाकर हम गर्वित है,ये इस युग का सौभाग्य है कि इस युग में आचार्य भगवन जैसे महातपस्वी संत ने जन्म लिया और उनके दर्शन पूजन कर हम जैसे लोगो को अपना सौभाग्य जगाने का अवसर मिल रहा हैं।
प्रतिनिधि मण्डल में पंचायत अध्यक्ष अजित जैन,करगुंवा मंत्री संजय सिंघई,प्यावलजी मंत्री खुशाल जैन,पुलक जन चेतना मंच के अध्यक्ष दिनेश जैन डीके,मनोनीत सदस्य युवा समाजसेवी गौरव जैन नीम,भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा के कोषाध्यक्ष सौरभ जैन ‘सर्वज्ञ’,वरिष्ठ व्यवसायी मनोज सिंघई ‘मातुश्री’,अरविंद कामरेड,कमलेश जैन ‘रोहित गारमेंट्स’,शरद जैन ‘चाचा’,युवा व्यवसायीगण अलंकार जैन,आशीष जैन ‘माची’,नीतेश जैन ‘बीड़ी वाले’,श्रीमती सुशीला जैन,मंजू जैन कटरा,कल्पना जैन,सारिका सिंघई, मनीषा सिंघई,नेहा जैन शामिल रहें।
जैन मंदिर करगुंवा के मंत्री संजय सिंघई ने बताया कि आगामी 2 अक्टूबर को श्री १००८ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र साँवलिया पार्श्वनाथ करगुंवाजी में वार्षिक मेला के अवसर पर पूज्य आचार्यश्री के आशीर्वाद एवं नगर में चातुर्मासरत पूज्य गणिनी आर्यिकारत्न विभाश्री माताजी के ससंघ मंगल सानिध्य में नवनिर्मित मुखमन्दिर के मंडप शिखरों पर कलशारोहण किया जाएगा।