स्वतन्त्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत चलाए जा रहे “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमों के क्रम में श्रीमान डी.आई.जी. झांसी एवं एस.एस.पी. झांसी द्वारा यू0पी0-112 वाहनो के तिरंगा मार्चपास्ट को हरी झण्डी दिखाकर रिजर्व पुलिस लाइन झांसी से रवाना किया गया
यू0पी0 112 मार्चपास्ट रिजर्व पुलिस लाइन झांसी से प्रारम्भ होते हुए टोल प्लाजा रक्सा पर समापन किया गया
क्षेत्राधिकारी सदर एवं यू0पी0 112 प्रभारी द्वारा टोल प्लाजा रक्सा पर समस्त पुरूष व महिला पुलिस बल व टोल प्लाजा कर्मियों के साथ राष्ट्र ध्वज को ससम्मान राष्ट्रगान के साथ फहराया
क्षेत्राधिकारी सदर/लाइन द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर मार्चपास्ट के उपरान्त आमजन एवं अधि0/कर्मचारीगण को मिष्ठान भेट किये
आज दिनांक 17.08.2022 को “आजादी का अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने व हर घर राष्ट्रध्वज फहराने हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी श्री जोगेन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी श्री शिवहरी मीना महोदय द्वारा यू0पी0 112 वाहनो के तिरंगा मार्च पास्ट को रिजर्व पुलिस लाइन झांसी से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यू0पी0 112 वाहन तिरंगा मार्च पास्ट यात्रा पुलिस लाइन झाँसी से प्रारंभ होकर इलाइट चौराहा, चित्रा चौराहा, बी0के0डी0 चौराहा, ग्वालियर रोड़ चौराहा, शिवानी तिराहा, कानपुर हाइवे, मेडिकल बाइपास तिराहा, मऊरानीपुर तिराहा, रोड़वेज बस स्टैण्ड, कचहरी तिराहा, जेल चौराहा होते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के कार्यालय पहुंचकर सम्पन्न हुई। क्षेत्राधिकारी लाइन/सदर श्री अवनीश गौतम व क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजेश कुमार राय ने उपस्थित जनता के व्यक्ति, मीडिया कर्मी व पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण को मिष्ठान एवं सुक्ष्म जलपान वितरण करते हुए तिरंगा मार्च पास्ट का समापन किया गया।
तिरंगा मार्चपास्ट का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी सदर श्री अवनीश गौतम व प्रभारी यू0पी0 112 श्री जगदम्बा प्रसाद द्वारा किया गया। तिरंगा मार्चपास्ट में यू0पी0 112 के 15 चार पहिया सुसज्जित वाहनों में 12 वाहन पुरूष एवं 03 वाहन महिला सवार पुलिस कर्मियों व 10 ससुज्जित दो पहिया वाहन पर सवार पुलिस कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जो रिजर्व पुलिस लाइन झांसी से से प्रारम्भ होकर पुलिस कार्यालय पर सम्पन्न हुई।