सौर ऊर्जा के क्षेत्र में प्रमुख विचारक और एनएसईएफआई के चेयरमैन श्री प्रणव आर. मेहता ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के कॉरपोरेट सलाहकार समूह की अध्यक्षता की

अमेरिका में पेंसिलवेनिया के पिट्सबर्ग में हुए भव्य समारोह में अमेरिका और भारत की सौर ऊर्जा क्षेत्र की मशहूर कंपनियों के दिग्गजों और उच्च सरकारी अधिकारियों की मौजूदगी में अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन सहकारी सलाहकार समूह 22 सितंबर 2022 को लॉन्च किया गया। सौर ऊर्जा के क्षेत्र में प्रमुख दूरदर्शी विचारक और दिग्गज श्री प्रणव आर. मेहता को अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन सहकारी सलाहकार समूह (सीएजी) की इस नई पहल की अध्यक्षता करने के लिए आमंत्रित किया गया।

मारिथा लोगो के अंडर सेक्रेटरी यूएस डीओआई, आईएसए के महासचिव डॉ. अजय माथुर और आईएसए के सौर ऊर्जा के क्षेत्र में दिग्गज नेताओं और अन्य लोगों की मौजूदगी में भव्य लॉन्चिंग समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में आईएसए की कॉरपोरेट सहकारी समूह की शुरुआत की घोषणा की गई। इस आईएसए कॉरपोरेट ग्रुप की अध्यक्षता सौर ऊर्जा के क्षेत्र में प्रभावशाली नेता और राष्ट्रीय सौर ऊर्जा फेडरेशन के संस्थापक प्रणव. सी. महता करेंगे। प्रणव स्वच्छ पर्यावरण और जलवायु संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय कार्यकर्ता होने के साथ ग्लोबल सोलर काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। आईएसए कैग कई आईएसए की सरकारों के साथ सहभागिता और साझेदारी से काम करेगा। व्यापक अनुभव के आधार पर सौर ऊर्जा के क्षेत्र में नीति निर्माण के लिए जानकारी मुहैया कराएगा। सौर ऊर्जा क्षेत्र में आधुनिक तकनीक की जानकारी होने के चलते इन देशों में सोलर एनर्जी के विस्तार को बढ़ावा दिया जाएगा। सीएजी का मुख्य उद्देश्य नियामक चुनौतियों, नीति निर्माण और सार्वजनिक क्षेत्र के हितधारकों के लिए इस क्षेत्र में सामने आए जानकारी और फीडबैक को साझा करना है। इसके साथ ही आईएसए कैग अपने सदस्य देशों के आईएसए इवेंट्स में शामिल होगा और उनके साथ सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अपने नजरिये तथा दृष्टिकोण को भी साझा करेगा।

आईएसए कॉरपोरेट एडवाइजरी ग्रुप की जिम्मेदारी संभालते हुए एनएसईएफआई के अध्यक्ष प्रणव आर. मेहता ने इस अवसर पर कहा, “मैं काफी उत्साहित हूं कि सहकारी क्षेत्र के अनुभव और उद्यमिता के जज्बे का इस्तेमाल स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में अन्य विकल्पों को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा। इन सभी देशों में सौर ऊर्जा के प्रयोग को प्रोत्साहन दिया जाएगा। छोटे और बड़े सभी देशों को जलवायु संकट से इस पृथ्वी को बचाने की दिशा में योगदान देना होगा। हम यह काम “सबका साथ, सबका विकास” के जज्बे के साथ करेंगे, जिसकी अपील प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने की है।“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *