स्किल्ड इंडिया के स्टॉफ एवं स्टूडेंट्स के साथ साथ अनेक जगह भा. ज. पा. पूर्व जिला अध्यक्ष जन्मदिन मनाया

झांसी। स्किल्ड इंडिया के स्टॉफ एवं स्टूडेंट्स के साथ साथ अनेक जगह भा. ज. पा. पूर्व जिला अध्यक्ष एवं जालौन जिले के प्रभारी संजीव श्रृंगी ऋषि का जन्मदिन मनाया।

आज भा. ज. पा. पूर्व जिला अध्यक्ष एवं जालौन जिले के प्रभारी संजीव श्रृंगीऋषि जी का जन्मदिन झांसी जिले में जगह जगह धूम धाम के साथ लोगों ने केक काटकर एवम मिठाइयां बांटकर जन्मदिन मनाया।
झांसी के इलाइट चौराहा पर स्थित स्किल्ड इंडिया सोसाइटी के छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ के साथ श्रृंगी ऋषि ने जन्मदिन मनाया और उन्होंने अपने जन्मदिन पर स्किल्ड इंडिया में एक पेड़ लगाया और सभी से आग्रह किया कि सभी लोग प्रत्येक वर्ष 1 पेड़ अवश्य लगाएं और उसकी देख रेख ऐसे करें जैसे बच्चे की देखरेख करते हैं इसका बहुत बड़ा फायदा समाज को होगा और जिस तरह कोविड के समय में लोग ऑक्सीजन की किल्लत झेल रहे थे अगर प्रत्येक आदमी हर जन्मदिन पर एक पेड़ लगाएगा तो लगभग 130 करोड़ पेड़ प्रत्येक वर्ष लगेंगे।
अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रातः श्रृंगी ऋषि ने मां पीतांबरा के दर्शन करके आशीर्वाद लिया जिसके बाद झांसी के चित्रा चौराहा पर कार्यकर्ताओं के साथ जरूरतमंदों को मिठाईयां एवं कपड़े बांटे। वहीं डरु भोंडेला मैं महावीर स्वामी के दर्शन किए जहां जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल ने जन्मदिन के उपलक्ष में केक काटकर शुभकामनाएं दीं।
पंचवटी में भी बारिश के दौरान कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष के साथ केक काटा। जन्मदिन के अवसर पर सैकड़ों प्रसंशक जीवन शाह स्थित कार्यालय पहुंचे और बधाईयां दी।
अपने जन्मदिन के अवसर पर श्रृंगीऋषि ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हर किसी का हर वर्ष जन्मदिन आता है। और हर साल उनके जीवन में कुछ नए लोग लगातार जुड़ते जाते हैं। में सौभाग्यशाली हूं कि ईश्वर ने मुझे इतना बड़ा परिवार दिया है। इस अवसर पर स्किल्ड इंडिया सोसाइटी के डायरेक्टर नीरज सिंह, कावड़ यात्रा समिति के संयोजक हेमंत परिहार, राजेश पाल निशांत शुक्ल, बी डी शर्मा, रोहित गोठनकर, सचिन मिश्रा, सत्यम, राजा, प्रतीक खरे, जितेंद्र सिंह, राज पाल, पवन कुशवाहा, नितिन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *