कब्जे से अवैध असलहा कारतूस, मोटरसाइकिल बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्री शिवहरी मीना महोदय के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर श्री विवेक त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी सदर श्री अवनीश कुमार गौतम के निकट पर्यवेक्षण अपराध एव अपराधियो के विरूद्ध मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष श्री जितेन्दर सिंह तक्खर के कुशल नेतृत्व
में थाना रक्सा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 170/2022 धारा3/5(क)/5(ख)/8 उ0प्र0 गौवध निवारण अधि0 1955 व 420/467/468/471/34 भा0द0वि0 व 7 सी.एल एक्ट मे तथा थाना सीपरी बाजार मु0अ0स0 327/22 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 व 7 सीएलए एक्ट मे वाँछित चल रहे वाँछित अन्तरजनपदीय अभियुक्त फारूख पुत्र कदीर नि0 व्यापारी मण्डी थाना व कस्वा फरैह जनपद मथुरा उ0प्र0 उम्र करीब 27 वर्ष को एक मोटरसाइकिल सहित पुलिस मुठभेड मे गिरफ्तार किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनाँक 23.08.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी के निर्देशन में थाना रक्सा झाँसी पुलिस टीम थाना क्षेत्र मे सदिग्ध व्यक्तियो की चैकिंग हो रही थी इसी क्रम में डेली पुल के नीचे चौकी प्रभारी डोंगरी उ0नि0 निर्मल कुमार मय हमराह फोर्स के चैकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति एक मोटरसाइकिल से निकले जिन्हे रोकने व टोकने का प्रयास किया गया तो बिना रूके तेजी से रक्सा की तरफ भागे जिस पर जरिये आरटीसेट पुलिस कंट्रोल रूम व थाना पुलिस बल को सूचना दी गयी जिस पर थाना सीपरीबाजार के प्रभारी निरीक्षक मय हमराह फोर्स व चौकी प्रभारी डोंगरी मय हमराह फोर्स के संदिग्ध व्यक्तियों का पीछा करने लगे आगे से थानाध्यक्ष रक्सा जितेन्दर सिंह तक्खर मय हमराह फोर्स द्वारा आगे से घेरते हुए ग्राम बाजना को जाने वाले जंगल मे घेर लिया संदिग्ध व्यक्ति द्वारा पुलिस पार्टी पर एक के बाद एक कई फायर किये गये पुलिस पार्टी द्वारा अपने बचाव व आत्मरक्षार्थ फायर किया गया जिस पर सदिग्ध व्यक्ति के घूँटने के नीचे बायें पैर मे गोली लगी तथा दूसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठा कर भागने मे कामयाब रहा। घायल व्यक्ति से पूँछताछ करने पर उसने अपना नाम फारूख पुत्र कदीर नि0 व्यापारी मण्डी थाना व कस्वा फरैह जनपद मथुरा उ0प्र0 उम्र करीब 27 वर्ष बताया जिसकी जमातलाशी से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक मिस कारतूस व 2 अदद जिंदा कारतूस, एक अदद मोटरसाइकिल, एक पॉकेट डायरी, एक एन्ड्रायड मोबाइल, एक एफआईआर की कॉपी बरामद हुयी।
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरे विरूद्ध थाना सीपरीबाजार मे मु0अ0स0 327/22 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत है उसी सिलसिले मे वकील से मिलने आया था। पकडे न जाये इसलिए मै भाग रहा था इसीलिए मैने आप लोगो के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर कर दिये थे। गिरफ्तार अभियुक्त के संम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 170/2022 धारा 3/5(क)/5(ख)/8 उ0प्र0 गौवध निवारण अधि0 1955 व 420/467/468/471/34 भा0द0वि0 व 7 सी.एल एक्ट पंजीकृत है जिसमे वाँछित व 25 हजार का ईनामिया है। गिरफ्तार/घायल अभियुक्त को प्राथमिक उपचार हेतु जिला मेडिकल कॉलेज झाँसी भेजा गया। उच्चाधिकारीगण एवं फोरेंसिक टीम आ गयी थी। अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है।