नई दिल्ली/
ब्रिक्स इंटरनेशनल फॉर्म एवम अंतराष्ट्रीय डिप्लोमेटिक क्लब के तत्वावधान में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया नई दिल्ली में बुधवार 21 दिसम्बर में बुधवार को संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे ब्रिक्स देशों के क्लब के अध्यक्ष डॉ सर्गेइ द्वारियामोब ने कहा कि भारत और रूस के सांस्कृतिक ,आर्थिक एवम आध्यात्मिक संबंधो को ओर अधिक मजबूत करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर ब्रिक्स इंटरनेशनल फोरम चेयरपर्सन एल्बर्ट इग्नातो ने कहा कि भारत और रूस के संबंध प्राचीन काल से मित्रवत रहे है। उन्होंने कहा कि यकुतिया में जहाँ का तापमान -72०c रहता है प्रचुर मात्रा में तेल, गैस, डायमंड आदि भरपूर मात्रा में पाया जाता है। श्री इग्नातो ने कहा कि भारत को G-20 के माध्यम से संपूर्ण विश्व के नेतृत्व करने की आवश्यकता है । ब्रिक्स इंटरनेशनल फोरम की अध्यक्षा पूर्णिमा आनंद ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, गंगा से वोल्गा तक आपसी सांस्कृतिक संबंधो व ब्रिक्स देशों की आपसी एकता से ही विश्व शांति व विश्व कल्याण संभव है ।राष्ट्रीय सैनिक संस्था एन.सी.आर दिल्ली के संयोजक राजीव जौली खोसला ने कहा कि भारत हमेशा से ही विश्व का मार्गदर्शन करता रहा है “अतिथि देवो भव” वा “वासुदेव कुटुम” ही कहता रहा है और कहता रहेगा। इस अवसर पर पूर्णिमा आनन्द को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मनित किया गया। संवाददाता सम्मेलन की तैयारी युवा दक्ष गोयल जी , ने की और साथी नेहा सिंह, पावेल जी , एन आर आई ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष मन्नू सिंह जी और कार्तिक जी में हैदराबाद से अशोक मूर्ति सहित कई गणमान्य प्रतिष्ठित लोग व सेकडो मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।