खेल निदेशालय,उ0प्र0 व प्रदेशीय कबड्डीएसोसिएशन के समन्वय से दिनांक 19 से 21 दिसम्बर, 2022 तक मेजर ध्यानचन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम, झॉसी पर आयोजित हो रही प्रदेषीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का समापन/पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि रविन्द्र कुमार, जिलाधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्यामलता आनंद, 1989 में कबड्डी के एशियन गोल्ड मेडलिस्ट किरन पाल सिंह एवं संजीव सरावगी अध्यक्ष क्रीड़ा भारती रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता-उ0प्र0 कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव राजेश कुमार सिंह ने की। उक्त अवसर पर अतिथिगणों का स्वागत प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर द्वारा बुके भेटकर एवं राजेश कुमार सोनकर उप क्रीड़ा अधिकारी द्वारा बैज अलंकृत कर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कब्बड्डी खेल बैक किट, ऐंकल/थाई होल्ड व रेडर कबड्डी खेल की ताकत होते है। आज देश में कबड्डी का प्रचलन बढ़ा है प्रो-कबड्डी लीग के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलने लगा है। मेरी शुभकामनाएॅ आप सभी खिलाड़ियों के साथ है कि आप प्रदेश व देश का नाम रौशन करें।
उक्त अवसर पर जिला कबड्डी संघ चेयरमैन डॉ0 सुरभि यादव, जिला सचिव प्रेम सिंह यादव, ब्रजेन्द्र यादव वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी, ब्रदी प्रसाद सेन, रविन्द्र पचौरी, हृदेश कुमार, विकास वैंध्या जिम ट्रेनर, राजा खांन, रिंकू परिहार, ठाकुरदास कुशवाहा, शिवानी रॉय, कुमकुम प्रजापति, रिया सेन, दिव्या पाल, वर्षा यादव आदि उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के रोमांचक फाईनल मैच में सहारनपुर ने वाराणसी को 28-22 अंकों से हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। इससे पूर्व खेले गये पहले सेमी-फाईनल मुकाबलों में वाराणसी ने आगरा छात्रावास को 27-21 अंकों एवं दूसरे सेमीफाईनल मैच-सहारनपुर ने मेरठ को 47-25 अंकों से हराकर फाईनल में प्रवेश किया।
फाईनल मैच समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं श्यामलता आनंद अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) द्वारा विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी व व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान करते हुये भविष्य के लिए शुभकामनाएॅ दी।
चेयरमैन रैफरी बोर्ड सुरेश कुमार सिंह अयोध्या एवं शमीम अहमद उप क्रीड़ा अधिकारी/पर्यवेक्षक- अमेठी की देख-रेख प्रतियोगिता खेली गयी।
निर्णायक-सतेंन्द्र कुमार बागपत, मो0 अकरम गाज़ीपुर, पी.के.पाण्डेय प्रयागराज, विनोद कुमार यादव गोरखपुर, अवनिश कुमार राय मऊ, वीरेंद्र पाल वाराणसी, दशरथ पाल वाराणसी, राम पाल वाराणसी, निर्भय चंदौली, किरन पाल मेरठ, अनिल कुमार मेरठ, संदीप कुमार शामली, एहशान आजमगढ़, राहुल कुमार बागपत, हुबलाल मीरजापुर, मनोज कुमार सिंह गाज़ीपुर, धर्मेन्द्र पाल कानपुर, श्वेता पटेल वाराणसी, दिव्या वाराणसी रहे।
अन्त में प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह् भेटकर कर सभी का आभार व्यक्त किया गया। ।