एसएसपी झांसी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में करीब 2500 पौधे लगाये गये हैं
एसएसपी झांसी द्वारा कुल प्राप्त 19 हजार 181 पौधो का शत-प्रतिशत पौधारोपण कराये जाने हेतु तीन दिवस का लक्ष्य किया निर्धारित
झांसी – आज दिनांक 05-07-2022 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी श्री शिवहरी मीना द्वारा वृक्षारोपण महोत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण व परिवेश को स्वच्छ व सुन्दर बनाने, प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की अपील की गयी तथा पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया। जिसका उद्देश्य आमजन को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक एवं प्रोतसाहित करना है । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी द्वारा इस अवसर पर पर्यावरण और अन्य गतिविधियों में भारी वृद्धि के बारे मे आमजन को जागरूक एवं प्रोतसाहित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, रिक्रुट आरक्षीगण के साथ कोंछाभंवर में पौधा रोपण किया तथा जनपद के समस्त थानो पर अभियान चलाकर सभी अधि0/कर्म0गण को पौधे लगाने हेतु जागरूक/प्रोत्साहित किया।
जपनद झांसी में वृक्षारोपण हेतु पुलिस विभाग को कुल 19 हजार 181 पौधे मिले हैं। जिसमें से आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी महोदय के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में कोछाभंवर स्थित पुलिस की साढ़े सौलह एकड़ जमीन पर करीब 2500 पौधे लगाए गए। जिसमें से सभी पुलिस कार्यालयो, थानो पर तीन दिवस के अन्दर सत प्रतिशत वृक्षारोपण किया जायेगा।
महोदय द्वारा बताया गया कि जुलाई के पहले सप्ताह में वनों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए वन महोत्सव मनाया जाता है। यह एक वार्षिक वृक्षारोपण उत्सव है, जिसमें पूरे देश में वृक्षारोपण अभियान चलाया जाता है। वन महोत्सव पर लोग पौधे लगाते हैं और अधिक लोगों को प्रोत्साहित करते हैं कि वो सब मिलकर विभिन्न वृक्षारोपण अभियान भी चलाए। वृक्षारोपण हमारे पर्यावरण को संतुलित बनांए रखने के लिए अत्यन्त आवश्यक है। पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखना हम सबका दायित्व है। पौधे/वृक्ष हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलता है। इसलिए अपने आसपास कम से कम एक या दो फलदार वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए और उसकी पूर्ण देखभाल करनी चाहिए। पौधारोपण से पर्यावरण में आ रही गिरवाट को रोका जा सकता है। प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए पेड़ जरूरी है। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।