आज दिनाँक-25.06.2022 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी श्री शिवहरी मीना महोदय द्वारा जनपद में आयोजित थाना समाधान दिवस के दौरान थाना मऊरानीपुर एवं थाना सकरार का औचक निरीक्षक किया गया। थाना मऊरानीपुर एवं थाना सकरार पर प्राप्त क्रमशः 10 एवं 04 प्रार्थना-पत्रों में से 02 एवं 01 प्रार्थना-पत्रों का मौके पर निस्तारण कराया गया। शेष प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम का गठन कर स्थलीय निरीक्षण हेतु मौके पर भेजा गया है। शीघ्र ही उनका भी निस्तारित कराया जायेगा।
जनपद के समस्त वरिष्ठ अधिकारी गण द्वारा विभिन्न थानों पर आयोजित थाना समाधान दिवस में उपस्थित होकर जनशिकायतों को सुना गया। प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को निर्दशित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी के निर्देशन में समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा क्षेत्र की शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था संपादित की जा रही है। पुलिस की क्षेत्र में सक्रियता एवं जनशिकायतों के निस्तारण की जमीनी हकीकत की परख हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा जनपद के थाना सकरार एवं थाना मऊरानीपुर का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना दिवस में आए शिकायतकर्ताओं से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वार्ता की गयी। उनकी शिकायतों को सुना गया तथा उसके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय, हवालात, भोजनालय एवं परिसर की स्वच्छता व्यवस्था को चेक किया गया। महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त शिकायतों एवं उनके निस्तारण के बारे में संबंधित शिकायतकर्ता से जरिये फोन वार्ता कर उनके संतुष्टि के संबंध में जानकारी की गयी।
मध्य प्रदेश राज्य में चल रहे पंचायत चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा जनपद के थाना सकरार से लगे अंतर्प्रांतीय बॉर्डर (मध्य प्रदेश) पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वाहन चेकिंग की गयी। बैरियर पर तैनात पुलिस बल को चेक किया गया। संदिग्ध व्यक्ति, वाहन एवं वस्तु की चकिंग करने हेतु सर्वसंबंधित को निर्देशित किया गया। पुलिस कर्मियों को आम नागरिकों से विनम्रता पूर्वक व्यवहार करने तथा अनावश्यक रुप से किसी को परेशान न करने हेतु सख्त निर्देश दिए गए।
जनपदीय पुलिस द्वारा म0प्र0 पुलिस से सामंजस्य स्थापित कर जनपद से लगे समस्त अंतर्प्रांतीय बॉर्डर्स पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है। संदिग्ध व्यक्ति/वाहन एवं वस्तु पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।