महानगर के प्रतिष्ठित समाचार-पत्रों तथा आम आदमी पार्टी द्वारा वार्ड स्तर पर लगाए गए जन समस्या निवारण शिविरों में आए नागरिकों के माध्यम से पार्टी के संज्ञान में आया कि झांसी जल संस्थान द्वारा क्षेत्र के नागरिकों को हजारों की संख्या में जल कर वसूली नोटिस जारी किए गए हैं जिनमें कई विसंगतियां हैं।
कई ऐसे लोगों को असंगत वसूली नोटिस जारी कर दिए गए हैं जिनके पास नल का कनेक्शन ही नहीं है तथा कई ऐसे हैं जिनकी मांग राशि स्पष्ट रूप गलत है।
इसके अलावा नागरिकों को जल संस्थान कार्यालय द्वारा बार बार फोन पर मैसेज तथा कॉल के माध्यम से उक्त गलत बिल जमा करने के लिए कहा जा रहा था जिसके कारण झांसी महानगर के आम नागरिकों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था तथा कई लोगों के दलालों के चंगुल में फांस जाने की भी घटनाएं प्रकाश में आ रही थी।
इस संबंध में आज आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल जल संस्थान के महाप्रबंधक से मिलकर ज्ञापन सौंप कर मांग की कि ऐसे सारे बिल निरस्त किए जाएं जो उन लोगों को भेज दिए गए हैं जिनके पास नल का कनेक्शन ही नहीं है साथ ही गलत राशि के बिलों को सही करने के लिए हेल्प डेस्क बना कर विभाग की ओर से मीडिया में विज्ञप्ति के माध्यम से महानगर के लोगो को इसकी सूचना दे दी जाए जिससे लोग व्यर्थ में परेशान न हों।
महाप्रबंधक जल संस्थान झांसी ने आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि ऐसे सारे बिलों को निरस्त किया जाएगा तथा प्रमुख समाचार पत्रों में विज्ञप्ति जारी कर ऐसे सारे असंगत बिलों को निरस्त कर दिए जाने की जानकारी जनता को दी जाएगी।
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल के रूप में जिलाध्यक्ष अरशद खान, महानगर अध्यक्ष गयादीन कुशवाहा, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव आशीष तिवारी, जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सीमा कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष तुलसीदास कुशवाहा, महानगर उपाध्यक्ष अशोक मिश्रा आदि उपस्थित रहे।