लोकेशन-गोपालगंज
रिपोर्टर-दिलीप कुमार
जिला पदधिकारी, गोपालगंज डॉ० नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में उप विकास आयुक्त, गोपालगंज अभिषेक रंजन द्वारा आज जिला समाहरणालय , गोपालगंज के सभा कक्ष में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों और तकनीकी सहायकों की समीक्षा बैठक ली गयी।
बैठक में पंचायती राज विभाग द्वारा कार्यान्वित योजनाओं के प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी , जिसमें कुँओं के जीर्णोंद्धार,सोख्ता निर्माण प्रगति की जानकारी ली गयी।उप विकास आयुक्त महोदय ने प्रखंड भोरे और विजयीपुर की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की।
बैठक में जिला पदाधिकारी महोदय ने पोर्टल प्रविष्टि ससमय नहीं होने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए सख्त हिदायत दी जो भी निदेशानुसार कार्य में शिथिलता बरतेगा उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि पोर्टल प्रविष्टि नहीं होना अर्थात कार्य नही होना माना जाता है ।
उप विकास आयुक्त महोदय ने वार्ड क्रियान्वयन समन्वय समिति की बैठक लघु /वृहद मरम्मती के दिशा निर्देश दिये । जल जीवन हरियाली अन्तर्गत निर्माणाधीन /निर्मित सरकारी भवनों में छत बर्षा जल संचयन संरचनाएं के निर्माण ,सेनेटरी सर्वे आदि पर चर्चा की गई ।
स्कूल,आंगनबाडी़ और स्वास्थ्य केंद्रों पर नल जल कनेक्शन के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिये । पुन: 20 सितम्बर को समीक्षा के लिये महोदय द्वारा कहा गया । कई प्रखंडों की रिपोर्ट नहीं मिलने पर वहॉ के पंचायती राज पदधिकारी पर शोकॉज करने का निदेश दिया गया ।
बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी,तकनीकी सहायक एवं अन्यकर्मी मौजूद थे ।