झांसी|अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के संबंध में थाना नवाबाद पुलिस द्वारा मु0अ0सं० 25/24 धारा 411/413/420/467/468/471 भा0द0वि0, मु0अ0सं0 26/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु०अ०सं० 27/24 धारा 25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित दो अभियुक्तों को 10 अदद मो0सा0, 01 स्कूटी, एक अदद तमन्चा मय एक अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर, एक अदद मो०फोन (ओप्पो ए 15 एस) चोरी की व दो अदद कारतूस जिन्दा नाजायज व एक अदद चीटबन्दी के साथ किया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी राजेश एस के कुशल निर्देशन में पुलिस द्वारा की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में चेकिंग के दौरान अभियुक्तों 1-अनिकेत यादव पुत्र स्व० यदुनाथ यादव निवासी ग्राम बम्हौरा खुर्द थाना चुर्सी जिला जालौन तथा हाल पता किराये का मकान एम०के० गोस्वामी लक्ष्मीगेट बाहर थाना कोतवाली झाँसी उम्र करीब 24 वर्ष, 2- बॉबी यादव पुत्र अजय सिंह यादव निवासी ग्राम पार्लर थाना बड़ागांव जनपद झाँसी हालपता C/O स्व० विजय यादव उर्फ छोटे पानी की टंकी के पास मिशन कम्पाउण्ड थाना सीपरी बाजार झाँसी उम्र करीब 26 वर्ष से 10 अदद मो0सा0, 01 स्कूटी व तीन अदद बन्डल सीलसर्वमुहर मय नमूना मुहर जिसमें एक में एक अदद तमन्चा मय एक अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर नाजा० व दूसरे में एक अदद मोबा0 फोन (ओप्पो ए 15 एस) चोरी की व तीसरे में दो अदद कारतूस जिन्दा नाजायज व एक अदद चीटबन्दी के दिनाँक 14.01.2024 को समय 03.45 बजे सुबह करगुवां जी से भगवन्तपुरा जाने वाले कच्चे रास्ते के बगल स्थित खाली प्लाट की बाउण्ड्री की बगल में चौकी क्षेत्र वि0वि0 थाना नवाबाद जिला झांसी से धर दबोचा । बरामद/माल मुल्जिमान के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर 25/24 धारा 411/413/420/467/468/471 भा0द0वि0 बनाम अनिकेत यादव पुत्र स्व० यदुनाथ यादव, 2- बॉबी यादव पुत्र अजय सिंह यादव मु0अ0सं0 26/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनामआर्म्स एक्ट बनाम अनिकेत यादव उपरोक्त व मु0अ0सं0 27/24 धारा 25 आर्म्स एक्ट बनाम बाबी यादव के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।